मनचाहे वर के लिए राधाष्टमी पर करें ये 5 उपाय, जानें तारीख और विधि

Divya Tiwari Sharma
Sep 08, 2024

राधाष्टमी

हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी मनाई जाती है.

11 सितंबर 2024

इस साल 11 सितंबर 2024 बुधवार को राधाष्टमी मनाई जाएगी.

मन चाहे वर की प्राप्ति

मन चाहे वर की प्राप्ति के लिए युवतियां इस दिन कुछ खास उपाय कर सकती हैं.

5 उपाय

पंडित सच्चिदानंद त्रिपाठी ने विवाह के योग के लिए ये 5 उपाय बताए हैं.

नारियल

इस दिन राधा रानी और श्रीकृष्ण को लाल कपड़े में बंधा एक नारियल चढ़ाना चाहिए

तिल और लोहे का दान

राधाष्टमी के दिन तिल और लोहे का दान करने से लाभ मिलता है.

श्रृंगार का समान

इस दिन कुंवारी कन्याओं को श्रृंगार से जुड़ी चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

राधा रानी का मंत्र

विवाह में आ रही मुसीबतों को हटाने के लिए राधा रानी के मंत्र- ऊं ह्रीं श्री राधिकायै नम: का जाप करें.

गुलाबी कपडे़

इस दिन राधा रानी को गुलाबी कपडे़ भेंट करने से जीवन में सफलता मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story