इस तरह से अर्घ्य देने से प्रसन्न होंगे सूर्यदेव! परिवार पर बरसेगी कृपा
Zee News Desk
Sep 03, 2024
astro tips
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लोग तरह- तरह के उपाय करते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं किन तरीकों से सूर्य देव को अर्घ्य दें, पं. सर्वेश शास्त्री के मुताबिक इन तरीकों को अपनाने से आपके घर में बरकत हो सकती है.
ग्रहों का राजा
हिंदू धर्म में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. इनको जल चढ़ाने से ही लोगों की किस्मत चमक जाती है.
सूर्य उगते ही जल दें
सूर्य उगने के 1 घंटे में जल देना शुभ माना जाता है और बाकी आप पूरे दिन में कभी भी जल चढ़ा सकते हैं.
तांबे के बर्तन
शास्त्रों के अनुसार सूर्यदेव को जल देने के लिए आपको तांबे के बर्तन का उपयोग करना शुभ होता है.
पूर्व दिशा में रखें मुख
सूर्य को जल देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर यानि उस दिशा में हो जिस दिशा में सूर्य होता है.
काले तिल मिलाएं
सूर्य देव को जल देते समय उसमें काले तिल मिलालें. इससे भाग्य खुलने के साथ सूर्य देव आपकी रक्षा करेंगे.
मिश्री मिलाए जल में
अगर आप सूर्य देव को जल में मिश्री मिलाकर अर्पित करेंगे तो इससे आपके सफलता का मार्ग खुल जाता है.
मंत्र का जाप
अगर आप सूर्य को जल देते समय ''ऊं आदित्य नम: मंत्र का जाप करते हैं तो इससे सूर्य देव कृपा बनाए रखते हैं.
रोली, चंदन और फूल
आपको सूर्य देव को जल के साथ रोली, चंदन और फूल भी अर्पित करने चाहिए. ऐसे करने से वे प्रसन्न होते हैं.
एनर्जी और पॉजिटिविटी
रोजाना सुबह सूर्य को जल देने से आपके शरीर में अलग प्रकार की एनर्जी और पॉजिटिविटी आयेगी.
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक क्षेत्र के जानकार की सलाह जरूर लें.