अवध ओझा सर तैयारी करने वाले छात्रों की पहली पसंद है. उनके बोलने की शैली, पढ़ाने का तरीका छात्रों को काफी पसंद आता है. इसके पीछे की वजह उनके विचार हैं.
Zee News Desk
Jun 13, 2023
अवध ओझा सर जब भी छात्रों को पढ़ाते हैं तो वो पूरी तरह से उनको जोड़ कर रखते हैं. उनके बात करने की शैली से छात्र उनसे पढ़ना पसंद करते हैं.
अवध ओझा सर उन टीचरों में से हैं जो जमीन से जुड़ी बातें करते हैं और छात्रों को मोटिवेट करते हैं.
कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के अलावा काफी संख्या में लोग अवध ओझा सर की मोटिवेशनल स्पीच सुनते हैं. जिसमें वो कुछ इस तरह की बातें कहते हैं.
इतिहास भूगोल समझ में आ गया तो आप IAS बन जाएंगे, लेकिन अगर धर्म समझ में आ गया तो भगवान बन जाएंगे.
शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा.
जो आदमी Easily सबके लिए Availble होता है उसकी कोई इज्जत नहीं करता है.
आप जिस चीज़ से जितना भागोगे वो आपको उतना परेशान करेगी.
बड़ी चीज़ों के लिए नहीं लड़ोगे तो दुनिया छोटी- छोटी चीज़ो से लड़ा के मार डालेगी.
जब तुम कमजोर होते हो तो पूरी दुनिया तुमसे मजा लेती है फिर तुम जब पॅावर में आते हो लोग कॉपी करने लगते हैं.