बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस अविका गोर बहुत ही कम समय में पूरे देश में मशहूर हो गई थीं.
Abhay Pandey
Apr 10, 2023
आपको बता दें कि बालिका वधु की छोटी आनंदी अब और भी खूबसूरत हो गई हैं. अक्सर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं, जिसमें वह काफी स्टनिंग लगती हैं.
अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई की है. अविका ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के मुलुंड उपनगर में शेरोन इंग्लिश हाई स्कूल से की है.
अविका ने अपना हिंदी टेलीविजन डेब्यू 2007 में Ssshhhhh...कोई है से किया था. इसके अलावा वह बालिका वधू, ससुराल सिमर का जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.
अविका ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिल्म करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2013 में उय्याला जम्पाला में अभिनय किया और सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू - तेलुगु के लिए SIIMA अवार्ड जीता था.
अभिनेत्री अविका गोर, मिलिंद चंदवानी के साथ रिश्ते में हैं. मिलिंद और अविका नवाबों के शहर हैदराबाद में एक-दूसरे से मिले थे.