बाबा महाकाल मंदिर

महाकालेश्वर मंदिर से जुड़े 10 बड़े रोचक रहस्य, इस तरह प्रगट हुए थे बाबा महाकाल

Arpit Pandey
Apr 08, 2024

बाबा महाकाल

उज्जैन में स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग स्वयंभू शिवलिंग है, मान्यता है कि भगवान धरती फाड़कर यहां खुद प्रगट हुए थे.

मान्य शिवलिंग

आकाश में तारक शिवलिंग, पाताल में हाटकेश्वर शिवलिंग तथा पृथ्वी पर महाकालेश्वर ही मान्य शिवलिंग है.

कालगणना की नगरी

उज्जैन को कालगणना की नगरी कहा जाता है, मान्यता है कि यहां विराजमान बाबा महाकाल ही समय को लगातार चलाते हैं.

क्या है महाकाल नाम

बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग का अर्थ होता है 'समय और मृत्यु', यानि काल और मौत को परास्त करने वाले महाकाल हैं.

भस्म आरती

केवल महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की जाती है, भस्म को सृष्टि का सार माना जाता है, इसलिए प्रभु इसे धारण करते हैं.

श्मशान के साधक

भगवान शंकर को श्मशान का साधक माना जाता है, इसलिए उन्हें भस्म का श्रृंगार किया जाता है, आरती के दर्शन से सब दोष दूर होते हैं.

दक्षिणमुखी शिवलिंग

12 ज्योतिर्लिंगों में से केवल बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग दक्षिणमुखी शिवलिंग है, जो इसकी सबसे अनूठी विशेषता है.

नागचंद्रेश्वर मंदिर

महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ही नागचंद्रेश्वर मंदिर है, जो केवल महाशिवरात्रि के दिन खोला जाता है, दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

राजाधिराज महाकाल

राजाधिराज महाकाल ही उज्जैन के राजा है, विक्रमादित्य के शासन के बाद कोई भी राजा यहां रात नहीं रुक सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story