कैसे हुआ सूर्यवंश का उदय, इस वंश के कौन से राजा थे राम

Apr 17, 2024

Surya Tilak

राम नवमी के अवसर पर आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का सूर्य तिलक हुआ. इसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह रहा. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रभु श्री राम सूर्य का क्या जुड़ाव है.

दरअसल प्रभु श्री राम के पूर्वज सूर्यवंश के थे. सूर्य प्रभु राम के कुल के प्रतीक हैं.

सूर्य के बाद इस वंश में इक्ष्वाकु, पृथु, सगर, भगीरथ, रघु जैसे प्रतापी राजा हुए.

सूर्य की उत्पत्ति ऋषि कश्यप के पुत्र देवताओं से हुई थी. सूर्य का नाम विवस्वान भी है.

प्रभु राम के वंश को इक्ष्वाकु वंश भी कहते हैं, क्योंकि राजा इक्ष्वाकु सूर्य पुत्र मनु के पुत्र थे.

पृथ्वी का नाम इक्ष्वाकु वंश के वंशज पृथु के नाम पर पड़ा. ये अनेनेस के पुत्र थे.

राजा राम के पिता का नाम दशरथ था. दशरथ राजा अज के पुत्र थे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पता चला है कि प्रभु श्री राम सूर्यवंश के 64 वें राजा थे.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार अयोध्या में पहली राम नवमी मनाई जा रही है, इस मौके प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story