नहीं होती पैसों की बचत तो घर में जरूर रखें ये पौधा, दिन दुगनी रात चौगुनी होगी बरकत

Oct 12, 2024

ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अच्छी कमाई तो करते हैं लेकिन फिर भी वह बचत नहीं कर पाते हैं.

बचत नहीं होने से लोग आने वाले खर्च को लेकर कभी-कभी ज्यादा परेशान होने लगते हैं.

फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में बैंबू-ट्री लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.

आप बैंबू प्लांट के साथ लॉफिंग बुद्धा भी घर के सभी सदस्यों की तरक्की के लिए रख सकते हैं.

स्टडी टेबल के पास बैंबू ट्री के साथ लॉफिंग बुद्धा रखने से करियर में सफलता के रास्ते खुलते हैं.

बैम्बू प्लांट अर्थात बांस का पौधा इसे घर में लगाना बचत के लिए भी शुभ माना जाता है.

सही जगह पर बैंबू प्लांट रखने से गुड लक में कई गुना वृद्धि हो जाती है.

बांस के पौधे के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. बांस के पत्तों से निकले द्रव में एक्टिव कंपोनेंट होते हैं.

फ़ेंगशुई के मुताबिक, बांस का पौधा घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story