डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर बना है देवी मां का चमत्कारिक मंदिर!

Mahendra Bhargava
May 16, 2024

मां बम्लेश्वरी का चमत्कारिक धाम छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर है.

बम्लेश्वरी माता के दरबार साल भर देश के दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं.

इस मंदिर का निर्माण करीब 2200 साल पहले कलचुरी काल में बताया जाता है.

मां बम्लेश्वरी धाम में माता का मंदिर करीब 1600 फीट की ऊंची पहाड़ी पर स्थित है.

मान्यता है कि यह आने वाले हर एक भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है.

मां बम्लेश्वरी को मध्यप्रदेश के उज्जैयनी के राजा विक्रमादित्य की कुल देवी भी कहा जाता है.

डोंगरगढ का प्राचीन नाम कामाख्या नगरी था, यहां राजा वीरसेन का शासन था, राजा निःसंतान थे.

संतान की कामना के लिए राजा ने महिष्मती पुरी स्थित शिवजी और भगवती दुर्गा की उपासना की.

शिव और दुर्गा के प्रताप से प्रभावित होकर वीरसेन ने कामाख्या नगरी मे मां बम्लेश्वरी का मंदिर बनवाया.

VIEW ALL

Read Next Story