रविवार के अलावा कब-कब तुलसी तोड़ने से लगता है पाप?

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 05, 2023

पूजा पाठ में उपयोग

भारतीय घरों में भी तुलसी का पौधा जरूर मिल जाता है. इसका उपयोग कई इलाज के साथ पूजा पाठ में भी होता है.

रविवार को न तोड़ें

बचपन से सुना होगा की तुलसी के पत्ते रविवार को नहीं तोड़ने चाहिए. लेकिन, क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं.

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता के अनुसार, रविवार का दिन भगवान विष्णु का है और उनको तुलसी प्रिय हैं. इसी कारण तुलसी पत्ते को तोड़ना निषेध है.

क्यों न तोड़ें?

कहा जाता है इसदिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से भगवान विष्णू नाराज होते हैं और आपको उनके गुस्से का भागी बनना पड़ता है.

और कब न तोड़ें तुलसी

रविवार के अलावा चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण, एकादशी, द्वादशी और शाम के समय तुलसी तोड़ना प्रतिबंधित है.

तुलसी माता का व्रत

कहा जाता है इन दिनों में तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

तोड़ने की जगह ये करें

आपको तुलसी के पत्तों की जरूरत है तो हवा से गिरे हुए पत्ते उठा कर उपयोग कर सकते हैं. इससे किसी तरह का पाप नहीं है.

ध्यान दें..!

तुलसी दल को लेकर यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story