बीमारियां होगी दूर, दिमाग होगा तेज, इस पत्ते का करें इस्तेमाल

Oct 16, 2024

तुलसी का पत्ता बहुत ही लाभकारी होता है. अयुर्वेद में इसका बहुत अधिक महत्व है.

तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल हर शुभ काम में किया जाता है. आज हम आपको इसके पत्तों से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.

बीमारियां को करता है दूर

डॉक्टर सुनील पांडेय के मुताबिक तुलसी का पत्त बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे कई तरह की बीमारियां दूर होती है.

दिमाग तेज

तुलसी के पत्ते को रोजाना चबाने से दिमाग अच्छे से काम करता है. इसके इस्तेमाल से दिमाग तेज हो जाता है.

दांत दर्द

दांत के दर्द में भी तुलसी का पत्ता काफी लाभकारी होता है. इसको दांत के नीचे रखने से दर्द कम होता है.

गले में खराश

तुलसी का पत्ता गले में खराश को भी कम करने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके रस को पीने से खराश कम होता है.

सिर दर्द

सिर दर्द में तुलसी का पत्ता रामबाण का काम करता है. तलसी से बने तेल को नाक में डालने से सर दर्द कम होता है.

कान का दर्द

कान के दर्द में तलसी के रस को गर्म कर के डालने पर दर्द से काफी राहत मिलती है.

जू से छुटकारा

जू से छुटकारे के लिए तुलसा के रस को बलों में लगाने से जू खत्म हो जाते हैं.

Disclaimer: यहां बताए गए उपाय आम जानकारियों पर आधारित है कृपया विशेष स्थिति में डॉक्टर से सलह लें.

VIEW ALL

Read Next Story