इस पत्ते पर जलाएं कपूर, रातों रात बदल जाएगी किस्मत!

Mahendra Bhargava
Nov 03, 2023

सनातन धर्म में पान के पत्ते का बहुत ही धार्मिक महत्व बताया गया है.

मान्यताएं हैं कि पान के जरिए भगवान की पूजा करने पर जल्दी फल प्राप्त होते हैं.

शास्त्रों में कहा गया है कि पान के पत्ते में कई सारे देवता निवास करते हैं.

पूजा पाठ के दौरान पान का इस्तेमाल किया जाना बहुत ही शुभ होता है.

पान के पत्ते घर में पॉजिटिविटी लाते हैं और खुशहाली प्रदान करते हैं.

पान के साथ-साथ कपूर को भी बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व दिया गया है.

पूजा के दौरान पान के पत्ते पर कपूर रजलाने से घर में सुख समृद्धि आती है.

घर में कपूल जलाने से निगेटीविटी खत्म होकर पॉजिटिविटी आती है.

आपके घर में धन दौलत और सुख का वास होने के योग प्रबल होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story