इन तरीकों से प्याज के छिलकों का करें प्रयोग, 7 दिन में बढ़ने लगेंगे बाल
Sep 09, 2023
Hair Care Tips
बालों को तेजी के साथ बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. हम बताने जा रहे हैं आपको प्याज के छिलकों के उपाय. इसे अपनाने के बाद आपका बाल तेजी के साथ बढ़ने लगेगा.
उपाय 1
बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप प्याज के छिलको को लें.
उपाय 2
इसके बाद आप आप मेथी का दाना लें.
उपाय 3
इन छिलकों और मेथी के दानों को हल्के आंच पर पका लें.
उपाय 4
इसके बाद किसी चिम्मच से इसे चला लें.
उपाय 5
अब इसको छन्नी की सहायता से छान लें.
उपाय 6
इसके बाद इस पानी को एक बॅाटल में रख दें.
उपाय 7
ये जब ठंडा हो जाए तो रूई की मदद से इसे बालों की जड़ में लगाएं.
उपाय 8
हफ्ते भर ऐसा करने के बाद आप पाएंगे की आपके बाल तेजी से बढ़ रहे हैं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.