प्रेग्नेंट होने के लिए पीरियड्स के कितने दिन बाद संबंध बनाएं?

(pregnancy tips in hindi)

Abhay Pandey
Sep 09, 2023

pregnancy tips

शादी के बाद कपल्स अक्सर सोचते हैं कि प्रेगनेंसी में देरी क्यों हो रही है.

pregnancy tips in hindi

प्रेगनेंसी में समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि स्पर्म और एग का मिलना जरूरी होता है.

pregnancy test at home

इजी प्रेगनेंसी के लिए महिलाओं के पीरियड्स में स्पेसिफिक फर्टाइल डेज होते हैं.

best time to take pregnancy test

प्रेगनेंसी के लिए इन दिनों पर नज़र रखना बहुत जरूरी है.

rules for pregnancy

पूरे महीने लगातार सेक्स करना प्रेगनेंसी की गारंटी नहीं देता है.

how to get pregnant

एक महिला का पीरियड्स मुख्य रूप से उसके गर्भवती होने की संभावना निर्धारित करता है.

best time to get pregnant

महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल आमतौर पर पीरियड्स के 9वें से 17वें दिन तक होती है.

right time for pregnancy

प्रेगनेंसी के लिए, इस पीरियड्स के दौरान सप्ताह में 2-3 बार सेक्स करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि डेली सेक्स अनावश्यक है और हैल्दी स्पर्म को कम कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story