Benefits of Peace Lily: घर पर लोग दो तरह के पौधे लगाते हैं, एक इन डोर दूसरा आउट डोर, इनमें कई ऐसे पौधे होते हैं जो लोग लगाते हैं. इन्हीं में से एक पौधा होता है पीस लिली का जिसे घर के अंदर लगाया जाता है.
Zee News Desk
Jun 06, 2023
पीस लिली की सबसे अच्छी खासियत ये होती है कि ये हवा को शुद्ध करने में काफी मदद करता है.
इसे घऱ पर लगाने से घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है. सांस के मरीजों के लिए ये काफी सहायक होता है.
इस पौधे को लगाने से घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.
पीस लिली का पौधा अच्छी नींद में भी सहायक होता है.
पीस लिली का पौधा लगाने से दीवारों पर फफूदी और नमी नहीं होती है.
इस पौधे को लगाते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए की इसे बराबर धूप की रोशनी मिलती रहे.
पीस लिली का पौधा लगाते समय हमेशा दिशा का ध्यान रखना चाहिए. ये दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.
इस पौधे के फूल को लेकर कहा जाता है कि इसमें वो एनर्जी होती है जो निगेटिव एनर्जी को दूर कर देती है.