Benefits of Peace Lily: घर पर लोग दो तरह के पौधे लगाते हैं, एक इन डोर दूसरा आउट डोर, इनमें कई ऐसे पौधे होते हैं जो लोग लगाते हैं. इन्हीं में से एक पौधा होता है पीस लिली का जिसे घर के अंदर लगाया जाता है.

पीस लिली की सबसे अच्छी खासियत ये होती है कि ये हवा को शुद्ध करने में काफी मदद करता है.

इसे घऱ पर लगाने से घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है. सांस के मरीजों के लिए ये काफी सहायक होता है.

इस पौधे को लगाने से घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.

पीस लिली का पौधा अच्छी नींद में भी सहायक होता है.

पीस लिली का पौधा लगाने से दीवारों पर फफूदी और नमी नहीं होती है.

इस पौधे को लगाते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए की इसे बराबर धूप की रोशनी मिलती रहे.

पीस लिली का पौधा लगाते समय हमेशा दिशा का ध्यान रखना चाहिए. ये दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

इस पौधे के फूल को लेकर कहा जाता है कि इसमें वो एनर्जी होती है जो निगेटिव एनर्जी को दूर कर देती है.

VIEW ALL

Read Next Story