Rubber Plant Benefits: इस दिशा में रबर प्लांट लगाने से आती है पॅाजिटिव एनर्जी, जानिए इसके फायदे
Zee News Desk
May 17, 2023
Rubber Plant Benefits: घर में लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं. जिसकी वजह से वातावरण बना रहता है. ऐसे ही एक पौधा होता है रबर का इसे लगाने से घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती और आर्थिक स्थिति भी ठीक होती है.
आज कल लोग शुद्ध हवा को लेकर परेशान रहते हैं ऐसे लोगों को रबर का प्लांट लगाना चाहिए. क्योंकि ये एक अच्छा एयर प्यूरीफायर है.
रबर का प्लांट को लेकर कहा जाता है कि इसके संपर्क में आने से एलर्जी दूर होती है.
रबर का प्लांट घर पर लगाने से पॅाजिटिव एनर्जी आती है और कामों में बरकत होती है.
ये प्लांट रख रखाव की दृष्टि से भी काफी आसान है. इसे लगाने के बाद आप महीने भर में एक दो बार पानी दें.
रबर प्लांट को रोशनी की जरुरत होती है. इस लिहाज से इसे वहीं लगाएं जहां पर धूप सही आती हो.
रबर प्लांट को आप घर के दक्षिण पूर्व की दिशा में लगा सकते हैं. इस दिशा में लगाने से पॅाजिटिव एनर्जी आती है.
इसे लगाते समय ध्यान रखें की शुरुआती दिनों में ये पानी से डूबा रहना चाहिए.
रबर प्लांट को मिट्टी के गमले में लगाना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसे बेडरुम में रखना भी अच्छा माना जाता है.