क्रिसमस पर बच्चों को दें ये खास और सस्ता गिफ्ट, देखते ही हो जाएंगे खुश
Zee News Desk
Dec 16, 2024
खिलौने
छोटे बच्चे खिलौनों से बहुत प्यार करते हैं. हमेशा से खिलौनें के लिए उत्साहित रहते है. आप अपने बच्चों को ऐसे खिलोने दें जो उनके मानसिक और शारिरिक स्वास्थय के लिए फायदेमंद हो जैसे - पजल्स, UNO CARDS, वॉलीबॉल .
चॉकलेट्स
चॉकलेट्स बच्चों की हमेशा से ही फेवरेट होती है. बच्चें चॉकलेट्स को कभी मना नहीं करते हैं. ध्यान दें की आप बच्चों को डार्क चॉकलेट दें जो कम नुकसान करती है.
किताबें
किताबें हमेशा से ही एक अच्छी गिफ्ट रही है. बच्चें हो या फिर बड़े हम सभी को किताबें गिफ्ट कर सकते है. आप छोटे बच्चों को चित्र वाली किताबें और बड़े बच्चों को कहानी वाली किताबें दे सकती हैं.
टेडी बियर
छोटे बच्चें खिलौने हमेशा पसंद करते है, और टेडी बियर उनकी पहली पसंद होती है. जो आप अलग -अलग कैरेक्टर वाले सॉपट टॉय दे सकते है.
क्रिसमस ट्री
आप बच्चों को क्रिसमस ट्री गिफ्ट कर सकती है. जिन्हें बच्चें डेकोरेट कर के क्रिसमस वाले दिन अपने घर को सजा सकेंगे.
स्टेशनरी आइटम्स
बच्चें जिन्हें क्रिएटीविटी बहुत पसंद है, उन्हें आप स्टेशनरी आइटम्स गिफ्ट कर सकते है. जो उनकी स्किल्स को बढ़ाएगा.
कॉफी मग
बच्चों को ऐसे डिजा़इनर मग्स बुहत पसंद आते है. वे हमेशा इन्हें संभाल के रखते है. और फिर दूध पिना हो या कॉफी , बच्चें नखरे नहीं दिखाते हैं.
गेमिंग स्टेशन
आजकल के बच्चें ऑनलाइन गेम्स को बहुत पसंद करते है. छोटे से बड़े बच्चे की ख़वाहिस होती है की उनके पास एक गेमिंग स्टेशन हो.