ग्वालियर से कुछ ही दूरी पर हैं ये जगहें, मानसून में 'लोनावला' भी इनके आगे फीका

Ruchi Tiwari
Jul 12, 2024

मानसून का मजा

मानसून का मजा लेने आप ग्वालियर के आसपास मौजूद खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं.

पिकनिक

बारिश के दिनों में आप इन जगहों पर फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते हैं.

सिटी से बाहर

ये जगहें ग्वालियर शहर से बाहर थोड़ी ही दूर पर हैं.

धूमेश्वर वाटरफॉल (dhumeshwar Waterfall)

ग्वालियर से 50 KM दूर स्थित धूमेश्वर वाटरफॉल सिंध नदी के किनारे है. यहां प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा हुआ धूमेश्वर महादेव मंदिर भी है.

तिघरा डेम (Tigra Dam)

मानसून में बोटिंग, क्रूज और स्पीड बोट के मजे लेने हैं तो तिघरा डैम आपके लिए परफेक्ट प्लेस है.

सुल्तानगढ़ वाटरफॉल (Sultangarh Water Fall)

ग्वालियर शहर से करीब 50 KM दूर सुल्तानगढ़ वाटरफॉल के नजारे आपका मन मोह लेंगे.

पगारा डैम (Pagra Dam)

एडवेंचर का मजा लेने के लिए ग्वालियर से 75 KM दूर पगारा डैम पहु्ंचिए. बाइक राइड और पिकनिक के लिए ये जगह आपकी फेवरेट लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

भदावना (Bhadawana Waterfall)

जंगलों के बीच ऊंचाई से गिरता हुआ भदावना झरना बेहद ही खूबसूरत है.

बनाएं प्लान

तो फिर देरी किस बात की फटाफट घूमने के लिए इन जगहों की प्लानिंग करें.

VIEW ALL

Read Next Story