भारत में सबसे कम पढ़-लिखा है मध्य प्रदेश का ये जिला

Ruchi Tiwari
Jul 12, 2024

अलीराजपुर

MP का अलीराजपुर जिला पूरे देश का सबसे कम पढ़ा -लिखा जिला है.

साक्षरता दर

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक अलीराजपुर की साक्षरता दर 36.10% है.

सबसे कम साक्षरता

अलीराजपुर की साक्षरता दर देश के सभी जिले में सबसे कम है.

पुरुष साक्षरता दर

2011 के आंकड़ों के मुताबिक अलीराजपुर में 42.02 फीसदी पुरुष साक्षरता दर है.

महिला साक्षरता दर

इस जिले में महिलाओं की साक्षरता दर 30.29 फीसदी है.

अलीराजपुर की आबादी

2011 की जनगणना के मुताबिक अलीराजपुर की कुल आबादी 7,28,999 है.

सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला

जबलपुर जिला MP का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला है.

जबलपुर

जबलपुर की साक्षरता दर करीब 81 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर

यहां दिए गए आंकड़े साल 2011 की जनगणना के मुताबिक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story