मानसून में खंडवा की इन खूबसूरत जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Ruchi Tiwari
Jun 13, 2024

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है, जहां घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.

नर्मदा नदी

MP की जीवनदायिनी नर्मदा नदी के किनारे बसा खंडवा शहर बेहद खूबसूरत है.

खंडवा शहर

मानसून में इस शहर की प्राकृतिक सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

ओमकारेश्वर

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर मंदिर खंडवा में है.

दादाजी धुनीवले मंदिर

खंडवा जिले में आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद दादाजी धूनीवाले मंदिर है. यह मंदिर शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में गिना जाता है.

नागचून लेक

नागचून लेक में बहुक सुंदर दर्शनीय पॉइंट है, जहां बैठकर आप प्रकृति को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

पुनासा डैम

यह बेहद खूबसूरत है, जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

नवचंडी मंदिर

नवचंडी मंदिर बहुत ही लोकप्रिय मंदिर है. इस मंदिर में प्रवेश के लिए एक सिंह द्वार है.

तुलजा भवानी मंदिर

इस मंदिर का द्वार दो विशाल शंखों से बना है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

VIEW ALL

Read Next Story