शिमला ही नहीं सरगुजा में यहां जमीन पर उतरते हैं बादल!
Abhinaw Tripathi
Jun 07, 2024
Best Tourist Place Chhattisgarh
घूमने- फिरने के शौकीन लोग देश भर की कई जगहों पर जाते हैं. यहां के खूबसूरत नजारे लोगों का दिल जीत लेते हैं, शिमला में लोगों को बादल आकर्षित करता है. अगर आप शिमला नहीं जा पाते हैं तो छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भी बादल जमीन पर से महसूस कर सकते हैं.
गर्मियों की छुट्टियां
मैनपाट घूमने के लिए एक बेहतरीन प्लेस है. यहां पर काफी संख्या में सैलानी गर्मियों के दिनों में आते हैं.
सरगुजा संभाग
मैनपाट सरगुजा संभाग औऱ अंबिकापुर जिले में स्थित है. अगर आप छत्तीसगढ़ के आस पास राज्य से ताल्लुक रखते हैं तो यहां घूमने जा सकते हैं.
मैनपाट
मैनपाट में कई ऐसे प्वांइट है जो एडवेंचर से भरपूर हैं, जहां से आप बादलों का असली मजा ले सकते हैं.
टाइगर प्वाइंट
ये मैनपाट से 13 किलोमीटर दूर है, ये एक खूबसूरत झरना है, जो बरसात में काफी खूबसूरत नजर आता है.
मेहता प्वाइंट
ये मैनपाट से 8 किलोमीटर दूर है. यहां पर घाटी का खूबसूरत नजारा है, जहां बादल को आप अपने आसपास महसूस कर सकते हैं.
परपटिया प्वाइंट
ये मैनपाट से 25 किलोमीटर दूर है. यहां भी जंगलों के बीच से गुजरते हुए रास्तों में बादल देख सकते हैं, परपटिया प्वाइंट भी वादियों की खूबसूरती दिखाता है.
मछली प्वाइंट
ये मैनपाट से 20 किलोमीटर दूर है. ये भी खूबसूरत झरना है, जो बारिश के समय काफी आकर्षक नजर आता है.
अगर आप गर्मियों में पैसा वसूल मजा लेना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ की इन जगहों पर आपको विजिट करना चाहिए.