छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक नहीं अनेक हैं खूबसूरत झरने, कभी नहीं भूलेंगे मानसून ट्रिप

Ruchi Tiwari
Jun 20, 2024

खूबसूरत झरने

क्या आप मानसून में खूबसूरत झरनों का दीदार करने की प्लानिंग कर रहे हैं?

मानसून की छुट्टियां

मानसून की छुट्टियां बिताने के लिए छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला बेस्ट ऑप्शन है.

कोरिया जिला

कोरिया जिले में कई खूबसूरत झरने हैं, जो आपकी मानसून ट्रिप को बेहद यादगार बना देंगे.

अमृतधारा जलप्रपात

करीब 90 फीट ऊंचा यह झरना बेहद खूबसूरत है. यहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं.

गौरघाट जलप्रपात

गोरघाट जलप्रपात में हसदेव नदी का पानी कुंड पर गिरता है. चारों ओर हरियाली से घिरे इस झरने का दृश्य अद्भुत है.

कुबेर घाट

कुबेर घाट हसदेव नदी पर बना एक और खूबसूरत झरना है. यहां का वातावरण बहुत शांतिपूर्ण है.

कर्मघोंघा जलप्रपात

कोरिया जिले के घने जंगल के अंदर स्थित यह झरना छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर है.

शिव धारा जलप्रपात

यह धरमपुर गांव के पास स्थित एक बेहद खूबसूरत झरना है. यहां आप भगवान शिव के मंदिर के दर्शन करने भी जाएं.

रामदाह जलप्रपात

यह एक खूबसूरत झरना है जो चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है. इसकी जलधारा ऊंची चट्टानों से नीचे गिरती है, जिसका दृश्य बहुत ही शानदार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story