अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाएंगे गीता के ये उपदेश! जानें
Abhinaw Tripathi
Sep 10, 2024
Bhagavad Gita Quotes
अक्सर देखा जाता है कि लोग परेशानियों में रहने के बाद तरह तरह के काम करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं गीता के विचारों के बारे में. जो उन्हें सही मार्ग पर ले जा सकते हैं.
संदेह
व्यक्ति को संदेह या संशय का स्थिति में नहीं रहना चाहिए, जो लोग संशय का स्थिति में रहते हैं, उनका भला नहीं हो सकता है.
आत्मा
आत्मा को शस्त्र काट नहीं सकते और न अग्नि इसे जला सकती है, जल इसे गीला नहीं कर सकता और वायु इसे सुखा नहीं सकती.
नरक के द्वार
नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच.
सर्वोच्च वास्तविकता
सर्वोच्च वास्तविकता उन लोगों की चेतना में प्रकट होती है, जिन्होंने खुद को जीत लिया है.
स्वयं का आकलन
श्री कृष्ण गीता में कहते हैं कि खुद को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता, इसलिए स्वयं का आकलन करना बेहद जरूरी है.
कर्म
मनुष्य को फल की इच्छा छोड़कर कर्म पर ध्यान देना चाहिए. मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे फल भी उसी के अनुरूप मिलता है
मन पर काबू
जिस व्यक्ति ने अपने मन पर काबू पा लिया वह मन में पैदा होने वाली बेकार की चिंताओं और इच्छाओं से भी दूर रहता है.
क्रोध
क्रोध को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए, यदि गुस्सा आए तो स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें.