भोपाल की मस्जिद रब्बानी! रमजान में महिलाओं के लिए नमाज का एकमात्र ठिकाना
Bhopal Masjid Rabbani
Abhay Pandey
Apr 02, 2024
भोपाल में महिलाओं के लिए इकलौती मस्जिद
मस्जिद रब्बानी भोपाल की इकलौती मस्जिद है जहां महिलाएं पुरुषों के साथ जमात में नमाज पढ़ सकती हैं.
किनके लिए हैं सुविधाजनक
यह मीडियाकर्मियों, छात्रों और नौकरीपेशा महिलाओं के लिए सुविधाजनक है.
अलग हॉल और सुविधाएं
इस मस्जिद में महिलाओं के लिए अलग हॉल, वुजू और आराम के इंतजाम हैं. चेंजिंग रूम और महिलाओं के आने-जाने की अलग व्यवस्था है.
महिलाओं की बढ़ती संख्या
शुरुआत में कम महिलाएं आती थीं, अब कई सफ बनने लगी हैं. दोपहर की जौहर और शाम की असीर नमाज में महिलाओं की खास मौजूदगी होती है.
पूरे रमजान में इफ्तार
मस्जिद रब्बानी शहर की इकलौती मस्जिद है. जहां पूरे रमजान में हर दिन बड़ा रोजा इफ्तार होता है. इसमें मीडियाकर्मी, छात्र, नौकरीपेशा लोग और आसपास के लोग जुटते हैं.
ताजुल मस्जिद में भी व्यवस्था
एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद में भी महिलाओं की नमाज के लिए अलग व्यवस्था है, लेकिन अलग आंगन न होने से पर्दा प्रथा पूरी नहीं होती.
भोपाल में 500 से ज्यादा मस्जिद
बता दें कि नवाब शासन काल में भोपाल में 500 से ज्यादा मस्जिदें बनाई गईं. इनकी देखरेख के लिए एक अलग महकमा काम किया करता था.