मध्य प्रदेश का वो मंदिर जिसके सामने खुले में बिकती है शराब

Shyamdatt Chaturvedi
Apr 02, 2024

काल भैरव मंदिर

उज्जैन में काल भैरव मंदिर स्थित है. जहां भैरव को शराब चढ़ाई जारी है.

सालों पुराना मंदिर

उज्जैन में करीब 6000 साल पुराना ये मंदिर तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए जाना जाता है.

किंवदंती

किंवदंती है कि यहां विराजित काल भैरव शराब ग्रहण कर लेते हैं.

शराब का पान

भैरव बाबा को पुजारी एक प्लेट में शराब का पान करवाते हैं.

पवित्र प्रसाद

इसके बाद में भक्तों के बीच पवित्र प्रसाद के रूप में इसे बांट लिया जाता है.

महाकाल के दर्शन

महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्त यहां जरूर पहुंचते हैं.

पुराना मंदिर

यहां स्थित वर्तमान मंदिर पुराने मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई है.

मान्यताएं

ये स्टोरी प्रचलित मान्यताओं पर है. इसे लेकर हम किसी तरह का दावा नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story