नर्मदा की नगरी से उभरी यह यंग एक्ट्रेस,बिग बॉस में भी छाईं

Bigg Boss 17 fame Isha Malviya Biography

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय, एक नाम जो आजकल हर किसी की जुबां पर है.

ईशा मालवीय बिग बॉस

बिग बॉस 17 में अपनी धाकड़ एंट्री के साथ, ईशा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

ईशा मध्य प्रदेश

2 नवंबर 2003 को नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश में जन्मी ईशा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से प्राप्त की थी.

ईशा मॉडलिंग

ईशा ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और कई ब्यूटी कांटेस्ट में भी भाग लिया था.

ईशा की पढ़ाई

बता दें कि ईशा ने अपनी पढ़ाई एनवीएम कॉलेज, होशंगाबाद से की. अपनी स्कूल की पढ़ाई के बाद, ईशा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली थीं, तभी उन्हें उड़ारियां में मेन रोल का ऑफर मिला.

ईशा मालवीय का उड़ारियां शो

2021 में, उन्हें 'उड़ारियां' सीरियल में मेन रोल मिला, जिसने उन्हें टेलीविजन जगत में पहचान दिलाई.

ईशा मालवीय के म्यूजिक वीडियो

इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया, जिनमें बी प्राक और सोहिल खान के साथ उनके गाने शामिल हैं.

ईशा मालवीय बूगी वूगी

ईशा न केवल एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, बल्कि एक शानदार सिंगर और डांसर भी हैं. उन्होंने 'बूगी वूगी' जैसे लोकप्रिय डांस शो में भी भाग लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story