MP के इस जिले में बना पहला जहाज मंदिर, ये है खासियत

Abhinaw Tripathi
Apr 22, 2024

First Ship Temple in mp

देश भर में कई धार्मिक मंदिर प्रसिद्ध है. जहां पर लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एमपी के पहले जहाज मंदिर के बारे में. जानिए ये कहां बना है और इसकी क्या खासियत है.

कहां बना है

मध्य प्रदेश का पहला जहाज मंदिर मंदसौर के सीतामऊ जिले में बना हुआ है.

कितना समय लगा

मार्बल से बने इस मंदिर को बनाने में 16 साल का समय लगा और 20 से अधिक कारीगर ने इसे बनाया है.

पुरानी मूर्ति

इस मंदिर में 5 साल पहले चंबल से निकली करीब 3 हजार साल पुरानी मूर्ति स्थापित होगी.

भगवान पार्श्वनाथ

इस जहाज मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की 41 इंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसे बाद लोगों के लिए ये मंदिर खोला जाएगा.

देवी देवताएं

इस मंदिर में आदिनाथ जी, पार्श्वनाथ जी के साथ 6 अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं विराजित होंगी.

चौड़ाई

इस जहाज मंदिर की चौड़ाई 36 फीट है, जबकि मंदिर की लंबाई 110 फीट है और ऊंचाई 80 फीट है.

धर्मशाला

जैन धर्म के इस मंदिर में धर्मशाला के अलावा भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी.

प्रारंभ हुआ निर्माण

जहाज मंदिर का निर्माण करीब 2008 में प्रारंभ हुआ था. राजस्थान के जालौर के बाद ये दूसरा मंदिर है.

VIEW ALL

Read Next Story