महाकौशल में सभी नगर निगमों में हार के बाद भी अब कैसे हैं बीजेपी के महापौर?

BJP now has mayors in all municipal corporations of Mahakaushal

महाकौशल की नगर निगमें

2022 में महाकौशल के सभी नगर निगमों यानी कटनी, जबलपुर और छिंदवाड़ा में हार के बावजूद अब सभी पर बीजेपी का महापौर है.

कटनी महापौर चुनाव

महापौर चुनाव में कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति संजीव सूरी विजयी रहीं थीं.

जबलपुर महापौर चुनाव

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत नारायण अन्नू ने महापौर चुनाव में जीत हासिल की थी.

छिंदवाड़ा महापौर चुनाव

इसी तरह छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहाके विजेता बन वहां के महापौर बने थे.

प्रीति संजीव सूरी

सबसे पहले कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति संजीव सूरी तीन पार्षदों के साथ 2023 में भाजपा में शामिल हुईं.

जगत बहादुर सिंह अन्नू

इसके बाद इसी साल 7 फरवरी को जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भाजपा में शामिल हो गए, जिससे कांग्रेस को एक और झटका लगा.

विक्रम अहाके

वहीं, आज ही छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

इसी वजह से तीनों नगर निगमों में हार के बावजूद अब बीजेपी के महापौर हैं क्योंकि मेयरों पर दलबदल विरोधी कानून लागू नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story