इस 'ब्लैक गोल्ड' से मोटी कमाई कर रहे मध्य प्रदेश किसान

Mahendra Bhargava
Oct 08, 2024

क्या आपने मध्य प्रदेश में पैदा होन वाले काले गेंहू के बारे में सुना है. नहीं सुना तो आइए हम आपको बताते हैं.

मध्य प्रदेश के धार में जिले में काला गेंहू पैदा होता है, जिसे किसान काला किसान कहकर भी बुलाते हैं.

धार के किसान काले गेहूं का बीज पंजाब से लेकर आए थे, जिसकी अब खेती हो रही है.

किसान में 20 बीघा में 200 क्विंटल से भी ज्यादा उपज होती है.

काला गेहूं शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में है लाभकार माना जाता है.

काले गेहूं कि मांग देश ही बल्की बल्की विदेशों में भी है. इसे एक्सपोर्ट भी किया जाता है.

यह काला गेहूं 7000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकता है.

काला गेहूं पीले गेहूं से काफी अलग होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, विटामिन K की भरपूर मात्रा भरपूर होती है.

काले गेहूं में सामान्य गेहूं से 60% अधिक लौह अयस्क की मात्रा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story