मध्य प्रदेश के इस पेड़ को मिली है Z+ सिक्योरिटी! सुरक्षा का खर्च 15 लाख, जानिए क्या है खास?

(Madhya Pradesh Tree gets Z+ security know the specialty)

Abhay Pandey
Jul 31, 2023

मध्य प्रदेश में एक ऐसा पेड़ है, जिसे Z+ सुरक्षा दी गई है.

पेड़ की सुरक्षा में चार गार्ड हमेशा लगे रहते हैं.

बता दें कि इसकी सुरक्षा में काफी पैसे खर्च होते हैं.

बता दें कि इस पेड़ की उत्पत्ति बिहार के गया जिले में हुई है.

हालांकि, इसे मध्य प्रदेश में भी लगाया गया है.

यह पेड़ सलामतपुर की पहाड़ियों में है. जो भोपाल और विदिशा के बीच है.

साल 2012 में श्रीलंका के तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने इस पेड़ को लगाया था.

बता दें कि पेड़ की सुरक्षा में 12 से 15 लाख रुपए खर्च होते हैं.

इसका नाम बोधि वृक्ष है.

अशोक ने अपने पुत्र महेंद्र और पुत्री संघमित्रा को बोधि वृक्ष की एक शाखा दी थी.

इसीलिए बोधि वृक्ष का बौद्ध धर्म से विशेष संबंध है.

VIEW ALL

Read Next Story