सैफ अली खान का शाही ठिकाना, देखें पटौदी पैलेस का भव्य नज़ारा

Abhay Pandey
Jul 26, 2024

सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का सबंध देश के 2 बड़े खानदानों से हैं. सैफ पटौदी परिवार के सदस्य हैं. पटौदी पैलेस हरियाणा के पटौदी जिले में स्थित है और यह उनके पूर्वजों की संपत्ति रही है. सैफ के पिता, मंसूर अली खान पटौदी, पटौदी परिवार के नवाब और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी रहे हैं.

सैफ अली खान का भोपाल से कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का भोपाल से खास कनेक्शन है. वह इफ्तिखार अली खान पटौदी और भोपाल की नवाब बेगम साजिदा सुल्तान के पोते हैं. वहीं, भोपाल के आखिरी शासक नवाब हमीदुल्लाह खान सैफ अली खान के परनाना थे.

बेहद खूबसूरत है सैफ का पैलेस

बता दें कि नवाबी खानदान से जुड़े सैफ अली खान का हरियाणा के पटौदी पैलेस बेहद शानदार है.

10 एकड़ में फैला हुआ है पैलेस

यह शाही पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 150 आलीशान कमरे हैं.

800 करोड़ का है

माना जाता है कि इस भव्य पैलेस की अनुमानित कीमत 800 करोड़ के करीब है.

पटौदी पैलेस की शानदार सुविधाएं

इस पैलेस में कई बड़े मैदान, अस्तबल, बिलियर्ड रूम, सुंदर बगीचे, स्वीमिंग पूल और कब्रगाह भी शामिल हैं.

पटौदी पैलेस में हुई मशहूर फिल्म की शूटिंग

बता दें कि पटौदी पैलेस में प्रसिद्ध फिल्म 'वीर ज़ारा' की शूटिंग हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story