क्या कार में तेज म्यूजिक बजाने पर कट सकता है चालान?

Mahendra Bhargava
Dec 03, 2024

म्यूजिक

कार ड्राइव करने के दौरान गाने सुनना लगभग हर किसी को पसंद है.

तेज गाने

कार में सफर के दौरान कई लोग बहुत तेज गाने सुना करते हैं.

चालान

क्या आप जानते हैं कार के अंदर तेज गाने सुनने पर चालान कट सकता है.

नियम

कार में तेज म्यूजिक बजाना भी यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है.

एक्ट

यह नियम मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 190 के तहत आता है.

कितना हो साउंड

किसी भी वाहन में ध्वनि का स्तर 80 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए.

जुर्माना

यातायात पुलिस उसे चालान जारी कर सकती है या जुर्माना लगा सकती है.

ध्वनि प्रदूषण

कार में तेज म्यूजिक बजाने से न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है.

सेफ्टी

कार में तेज म्यूजिक बजाना सेफ्टी के लिहाज से खतरनाक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story