छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 10 वीं- 12 वीं के नतीजे जारी करेगा. इसे लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में अगर आपके फोन का नेट सही नहीं चल रहा है या फिर कोई दिक्कत हो तो आप बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानिए कैसे.
घबराएं मत
अगर आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइड cgbse.nic.in पर चेक नहीं कर पा रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है.
SMS के जरिए
आप अपना रिजल्ट SMS के जरिए आसानी के साथ चेक कर सकते हैं.
10वीं के छात्र
10 वीं के छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए 56263 पर 'CG10'शब्द टाइप करें. इसके बाद स्पेस देने के बाद रोल नंबर पर भेंज दें.
रिजल्ट
ऐसा करने वाले छात्रों को तुरंत परीक्षा परिणाम पता चल जाएगा.
12वीं का परिणाम
ठीक इसी प्रकार 12 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इसके आप 56263 पर 'CG12'शब्द टाइप करें.
स्पेस
फिर स्पेस देने के बाद रोल नबंर टाइप करें और भेज दें. इसके जरिए आपको तुंरत परीक्षा परिणाम पता चल जाएगा.
वेबसाइट
जिनके पास इंटरनेट सुविधा हो वो CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
देख सकते हैं परिणाम
यहां पर मांगी हुई जानकारियों को भरकर आसानी के साथ अपना रिजल्ट आप चेक कर सकते हैं.