खास है छत्तीसगढ़ का है ये काली मंदिर, नवरात्र के तीसरे दिन होती है घट स्थापना

मां नागेश्वरी काली मंदिर, चिरमिरी

चिरमिरी में गोदरीपारा मुख्य मार्ग स्थित मां नागेश्वर काली मंदिर में नवरात्र के दौरान पंचांग के अनुसार घट स्थापना नहीं होती है.

मान्यता के अनुसार यहां नवरात्र के तीसरे दिन घट स्थापना कर नवरात्रि की पूजा शुरू की जाती है.

चैत्र नवरात्र के दौरान यहां करीब 800 से 1000 ज्वार कलश स्थापित किए जाते हैं.

बताया जाता है कि यहां की स्थानीय महिलाएं कलशों को अपने हाथों से सजाती हैं.

इस बार चैत्र नवरात्र में यहां 12 अप्रैल को घट स्थपना हुई और पूजा शुरू हुई, जो 20 अप्रैल तक चलेगी.

20 अप्रैल को विशाल ज्वारा विसर्जन शोभायात्रा और भंडारे के आयोजन से पूजा का समापन होगा.

यह मंदिर करीब 20 सालों से कुरासिया बड़ा बाजार में स्थापित था.

17 साल पहले एसईसीएल प्रोजेक्ट आने पर मंदिर को गोदरीपारा मुख्य मार्ग पर स्थानांतरित किया गया है.

इस मंदिर में मां जागृत स्वरूप में हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story