चंबल नदी

चंबल मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी मानी जाती है, यह मध्य भारत में यमुना नदी की सहायक नदी है.

May 03, 2024

तीन राज्यों में बहती है

चंबल नदी मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बहती है, यह यमुना में मिलती है.

मुरैना

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध मुरैना शहर चंबल नदी के किनारे पर बसा हुआ है, इस चंबल का केंद्र भी कहा जाता है.

गजक के लिए फेमस

मुरैना शहर अपनी गजक के लिए फेमस है, बताया जाता है कि चंबल नदी के पानी के चलते ही यहां की गजक प्रसिद्ध है.

महू

मध्य प्रदेश के मालवा में आने वाला महू शहर भी चंबल नदी के किनारे बसा है, इसे अम्बेडकर नगर भी कहा जाता है.

जन्मस्थली

महू संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली भी है. जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

रतलाम

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक रतलाम शहर भी चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है. ये मालवाचंल में आता है.

रतलामी सेव

रतलाम शहर अपनी सेव के चलते दुनियाभर में प्रसिद्ध है. रतलाम के सेव का स्वाद दुनियाभर में फेमस माना जाता है.

श्योपुर

मध्य प्रदेश का श्योपुर शहर भी चंबल नदी के किनारे बसा है, यहं चंबल नदी पर एक बड़ा पुल भी बना हुआ है.

कूनो उद्यान

श्योपुर जिले के तहत ही कूनो राष्ट्रीय उद्यान आता है, जहां भारत में फिर से चीता बसाए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story