छत्तीसगढ़ के मथुरा वृंदावन के नाम से मशहूर है ये गांव

Mahendra Bhargava
Aug 22, 2024

अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर चंपारण गांव में बने वल्लभाचार्य आश्रम भी जाएंगे. आइए जानते हैं यहां पर क्या खास है.

जिस तरह हर साल लाखों भक्त मथुरा-वृंदावन जाते हैं, वैसे ही कृष्ण भक्त वल्लभाचार्य आश्रम भी दर्शन करने आते हैं.

वल्लभाचार्य आश्रम छत्तीसगढ़ के चंपारण गांव में है. यहां पर वैशाख कृष्ण एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्य देशभर में हैं. इन्हें वैष्णव कहते हैं. इनके सबसे ज्यादा भक्त महाराष्ट्र और गुजरात से आते हैं.

महाप्रभु वल्लभाचार्य ने 84 प्रमुख स्थानों पर श्रीमद्भागवत गीता का पाठ किया, जिसमें से एक चंपारण मंदिर है.

बृजधाम की तरह चंपारण्य भी बहुत अहम है. चंपारण के मंदिर भी बृजस्थलों के मंदिरों की तर्ज पर बनाए गए हैं.

बताया जाता है कि वल्लभाचार्य को मृत मानकर छोड़ने के बाद कृष्ण के सपने से माता-पिता उन्हें वापस लाए.

वैशाख कृष्ण एकादशी पर महाप्रभु वल्लभाचार्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है और हजारों भक्त दो दिन चंपारण में रहते हैं.

चंपारण का महत्व बृजधाम के समान है. यहां पूजा-अर्चना के नियम बृज के मंदिरों की तरह ही पालन किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story