बीके शिवानी के करिश्माई विचार बदल देंगे सोच! जानें

Abhinaw Tripathi
Aug 23, 2024

BK Shivani Thoughts

परेशानी में रहने के बाद लोग अक्सर किसी न किसी के विचारों को फॅालो करते हैं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बीके शिवानी जी के विचारों के बारे में जो आपके बेहद काम आएंगे.

ज्यादातर समस्याएं

हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं बोलने के लहजे से पैदा होती है.

किसी की हेल्प

अगर आप किसी की हेल्प कर रहे है और उससे वापस चाह रहे हो तो आज बिजनेस कर रहे हो काइंडनेस नहीं.

भगवान भाग्य लिखते तो

अगर भगवान हमारा भाग्य लिखते को सब बढ़िया होता. हमारा भाग्य हमारे कर्म और मुक्ति इच्छा द्वारा निर्मित होता है भगवान की इच्छा से नहीं.

स्वीकार

बदलाव की तरफ पहला कदम स्वीकार करना है, एक बार आप खुद को स्वीकार कर लेते हैं तो आप बदलाव के दरवाजे खोल देते हैं.

मन कमजोर

अगर मन कमजोर हो तो परिस्थितियां समस्याएं बन जाती हैं, अगर मन संतुलित हो तो परिस्थितियाँ चुनौतियां बन जाती हैं.

मन मजबूत

अगर आपका मन मजबूत हो तो वही परिस्थितियां अवसर में बदल जाती हैं.

घमंड

कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा न उठाएं। याद रखें, स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वह अपना सर झुकाता है.

दुख का कारण

आज ज्यादातर लोग इसलिए दुखी और असफल हैं क्योंकि वे दूसरों की नकल ज्यादा और अपनी अक्ल का कम इस्तेमाल करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story