शिव मंदिर या तंत्र साधना का केंद्र, क्या है 700 साल पुराने चौसठ योगिनी मंदिर का रहस्य

Mahendra Bhargava
Jul 28, 2024

मध्यप्रदेश के मुरैना में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर, जिसे देश के सबसे रहस्यमई मंदिरों में गिना जाता है.

यह भारत का एकलौता मंदिर हैं जहां चौसठ योगिनी विराजमान हैं, यहां पूरे 65 शिवलिंग स्थापित हैं.

64 कमरों वाले इस चौसठ योगिनी मंदिर को तांत्रिक विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता था.

करीब 700 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण कच्छप राजा देवपाल ने करवाया था.

इस मंदिर के बीचों-बीच मंडप में एक विशालकाय शिवलिंग उपस्थित है, जो मंदिर का केंद्र है.

चौसठ योगिनी मंदिर के हर कमरे में शिवलिंग और देवी योगिनी की प्रतिमा विराजमान थी.

समय के साथ-साथ आक्रांताओं ने मूर्तियों को या तो खंडित कर दिया गया या उन्हें चुरा लिया गया.

चौसठ योगिनी मंदिर को इकंतेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.

यह मंदिर भगवान शिव की तंत्र साधना से रक्षित है और यहां रात को रुकने की इजाजत नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story