मध प्रदेश में है विश्व का इकलौता मंदिर, जहां बिना सीता-लक्ष्मण विराजे हैं राम

Mahendra Bhargava
Sep 05, 2024

छतरपुर जिले में विश्व का अकेला और अनोखा भगवान श्री राम का मंदिर स्थित है.

मंदिर की खास बात यह है कि यहां राम, बिना सीता और लक्ष्मण के विराजे हुए हैं.

अजानभुज राम मंदिर में भगवान के साथ उनके सबसे बड़े भक्त हनुमान भी नहीं है.

मंदिर की गद्दी में सिर्फ भगवान राम अपने हाथ में धनुष बाष लेकर विराजमान हैं.

मंदिर के पुजारी भगवानदास बताते हैं कि यह मंदिर 600 साल पहले अस्तित्व में आया.

पुजारी कहते हैं कि इस मंदिर का इतिहास रायायण काल से जुड़ा हुआ बताया जाता है.

भगवान राम ने वनवास का कुछ समय बुंदेलखंड के छतरपुर और पन्ना जिले में बिताया था.

रामायण के एक चौपाई में भी इस अजानभुज राम मंदिर का जिक्र आता है.

बुंदेलखंड के प्राचीन अजानभुज राम मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story