छठ पर भूल से भी न करें ये गलतियां; खड़ी हो जाएगी परेशानी!

Abhinaw Tripathi
Nov 06, 2024

Chhath 2024

छठ पर्व पर लोग छठी माता को मनाने के लिए तरह- तरह के उपाय करते हैं, डा. रुचिका अरोड़ा के मुताबिक इस दिन ये काम भूल से भी न करें वरना परेशानियां खड़ी हो सकती है.

ध्यान

इस पर्व पर नमक का प्रयोग कदापी नहीं करना चाहिए और पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

नया चूल्हा

इस पर्व में नया चूल्हा होना चाहिए, वो भी मिट्टी का. साथ ही आम का जलावन होना चाहिए.

पंचगव्य

क्योंकि पंचगव्य के छिड़काव करने के बाद ही चूल्हे की स्थापना कर उस पर पकवान बनता है.

पुराने

इस पर्व में पुराने वस्त्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए. साथ में पुराने बर्तन का भी उपयोग नहीं करना चाहिए.

लहसुन

छठ पूजा के दौरान भोजन में लहसुन और प्याज का उपयोग करने से बचना चाहिए.

पुरानी टोकरी

छठ पूजा के दौरान कभी भी पुरानी टोकरी का उपयोग नहीं करना चाहिए.

वस्तु

बिना स्नान किए पूजा की किसी भी वस्तु को न छुएं. इससे इसकी पवित्रता भंग हो जाएगी.

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story