ये हैं छत्तीसगढ़ के फेमस डैम, कूल-कूल हो जाएंगी गर्मी की छुट्टियां
Ruchi Tiwari
Apr 13, 2024
अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के प्रमुख बांधों पर जरूर जाएं.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख बांध
छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से 7 बांध हैं. जानते हैं सभी बांधों के बारे में-
हसदेव बांगो बांध
हसदेव बांगो बांध हसदेव नदी पर स्थित है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा और चौड़ा बांध है. साथ ही यह छत्तीसगढ़ में पहली जल परियोजना है. यह बांध कोरबा जिले में करीब 70 KM दूर है.
दुधावा बांध
महानदी पर बना दुधावा बांध 24.53 मीटर ऊंचा और 2,906.43 मीटर लंबा है. ये कांकेर से 29 किमी दूर है.
गंगरेल बांध
धमतरी जिला मुख्यालय से 17 KM दूर गंगरेल बांध भी महानदी पर स्थित है. इसे विशंकर सागर के नाम से भी जाना जाता है. भिलाई स्टील प्लांट के लिए एक प्रमुख जल स्रोत भी है.
तांदुला बांध
तांदुला बांध 1921 में बनकर तैयार हुआ था. यह बांध दुर्ग और भिलाई नगर निगम क्षेत्रों को पीने का पानी उपलब्ध कराता है.
खेरकट्टा बांध
ये कांकेर जिले में कापसी से लगभग 10 KM दूरी पर स्थित है. बांध के पीछे एक झील बनती है, जिसे परलकोट जलाशय के नाम से जाना जाता है.
मुरूम सिल्ली बांध
सिल्लारी नदी पर स्थित मुरूम सिल्ली बांध एशिया का पहला बांध है, जिसमें साइफन स्पिलवे हैं. ये पानी को बहने की अनुमति देते हैं. ये रायपुर से लगभग 95 KM दूर है.