क्या आपने देखा है 'बाहुबली' फिल्म जैसा अभेद किला? धमधा किले में मिलेगा अलग रोमांच

Dhamdha QILA of Durg

Abhay Pandey
Apr 15, 2024

छत्तीसगढ़ का धमधा किला

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धमधा में बाहुबली फिल्म जैसा एक किला है, जो 126 तालाबों से घिरा हुआ है.

बाहुबली फिल्म की तरह किला

बिल्कुल बाहुबली फिल्म की तरह, पानी से भरी खाई के माध्यम से महल तक पहुंचना एक कठिन काम था.

126 तालाब थे

इस किले में 126 तालाब हुआ करते थे, जिससे इस पर आक्रमण करना कठिन था. आज, धमधा किला खंडहर अवस्था में है, वहीं अब लगभग 25 तालाब ही बचे हैं.

बूढ़ा देव की पूजा

गोंड लोग भगवान शिव को बूढ़ा देव के रूप में पूजते थे और उन्होंने उनके नाम पर इस नहर का नाम रखा.

किला का ऐतिहासिक महत्व

हालांकि, यह अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बना हुआ है. बता दें कि इस प्राचीन किले का घूमने से इतिहास को करीब से देखने का एक शानदार तरीका है.

गोंड राजाओं ने बनवाया

किला गोंड राजाओं द्वारा बनावाया गया था, और उन्होंने तालाबों को भरने के लिए "बूढ़ा नरवा" नामक एक लंबी नहर का उपयोग किया था.

गोंड राजाओं का गढ़

यह किला 14वीं-15वीं शताब्दी में निर्मित गोंड राजाओं का गढ़ हुआ करता था.

धमधा किला कैसे पहुंचें

धमधा किला रायपुर से 52 किलोमीटर और दुर्ग से 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप सड़क मार्ग या रेल मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story