मध्य प्रदेश का बैंगन खाता है पूरा देश! जानें रैंकिंग

पूरे देश में बैंगन उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश 5वें नबंर पर है.

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश के 5 राज्य ही 70% बैंगन का उत्पादन करते हैं.

5वें नबंर पर मध्य प्रदेश है, जहां कुल 8.74% बैंगन का उत्पादन होता है.

चौथे नंबर पर बिहार है, जहां 9.43% बैंगन का उत्पादन होता है.

बैंगन उत्पादन के मामले में तीसरे नंबर पर गुजरात है. यहां 12.01% बैंगन का उत्पादन होता है.

बैंगन उत्पादन के मामले में 16.66% के साथ ओडिशा दूसरे नंबर पर है.

देश में सबसे ज्यादा बैंगन का उत्पादन बंगाल में होता है. यहां 23.72% बैंगन होता है.

इस रैंकिंग और प्रतिशत के आधार पर कहा जा सकता है देशभर में बैंगन की सप्लाई इन 5 राज्यों से होती है.

देश के हर कोने में लोग आलू- बैंगन की सब्जी को काफी पसंद करते हैं. साथ ही बैंगन की भरता भी लोगों की पसंद में शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story