कवर्धा के इस पहाड़ पर खुद चलने लगती है गाड़ियां! रहस्यमयी है जगह

Abhinaw Tripathi
Jul 09, 2024

Kawardha Tourist Place

छत्तीसगढ़ रहस्यमयी पहाड़ और पत्थरों के लिए विख्यात है. यहां पर कई ऐसे पहाड़ हैं जिसकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. हालांकि हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे रहस्यमयी पत्थर के बारे में जहां पर गाड़ियां खुद चली आती है.

चलने लगती है गाड़ियां

लद्दाख के मैग्नेटिक हिल जैसा ही एक पहाड़ छत्तीसगढ़ में भी है. यहां बंद गांड़ियां अपने आप चढ़ाई की ओर चलने लगती हैं.

पहाड़ी पर

बिना ड्राइवर के बंद कार को ऊपर की तरफ बढ़ते देखना सभी को रोमांचित कर देता है. यह हिस्सा प्रदेश के कवर्धा जिले के एक पहाड़ी पर बने रास्ते में पड़ता है.

देवानपटपर गांव

छत्तीसगढ़ का कवर्धा जिला मैकल पहाड़ से घिरा हुआ है. यहीं पर पंडरिया ब्लॉक का देवानपटपर गांव एक पहाड़ी पर स्थित है.

दूरी

यहां तक पहुंचने के लिए एक संकरी सड़क है. इस पहाड़ी के पास लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. यह जगह कवर्धा जिले से लगभग 35 किमी दूर है.

दैवीय शक्तियां

आदिवासियों में इस घटना को दैवीय शक्ति का असर माना जाता है. आदिवासी जंगल और पहाड़ को देवता की तरह पूजते हैं.

चढ़ने लगती है गाड़ियां

उनका मानना है कि देवता की शक्ति के असर से ही लोहे की बड़ी-बड़ी गाड़ियां यहां चढ़ाई वाले हिस्से पर अपने आप चढ़ने लगती हैं.

रोमांचित होते है

लोग चुंबकीय शक्ति मानकर यहां अपनी गाड़ियां लेकर पहुंच जाते हैं और गाड़ी को चढ़ाई पर जाता देख रोमांचित होते हैं.

यहां पर जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दी गई है. रिपोर्ट में इस पहाड़ की चुंबकीय शक्तियों के बारे में बताया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story