युवाओं के लिए जरूरी है ये चीजें; आदित्य सागर जी से जानें
Abhinaw Tripathi
Jul 12, 2024
Aditya Sagar Ji
हर किसी की जिंदगी में काफी ज्यादा उतार- चढ़ाव आता है, उस उतार- चढ़ाव की वजह से लोग परेशान भी होती हैं, ऐसे में वो मोटिवेशन की तलाश करते हैं, अगर आप भी खुद को मोटिवेट रखना चाहते हैं आदित्य सागर से इन विचारों को अपना सकते हैं.
बुद्धि की जरूरत
युवाओं को गति के साथ मति का भी ध्यान रखना चाहिए, ध्यान और ज्ञान की प्राप्ति के लिए मति यानि बुद्धि की जरूरत होती है.
बौद्धिक विकास
आज के समय के युवा सिर्फ डिग्री के लिए भाग रहे हैं, लेकिन ज्ञान के लिए कोई नहीं भाग रहा, डिग्री के साथ बौद्धिक विकास भी जरूरी है.
स्वस्थ जीवन
जो धार्मिक होगा, वहीं स्वस्थ होगा और जो धार्मिक नहीं है, वह स्वस्थ जीवन नहीं जी पाएगा.
पत्थर टूट जाता है
पत्थर भी एक चोट से टूट जाता है, लेकिन चोट सही होना चाहिए.
संस्कार की लहर
लोग धर्म से तो जुड़ रहे हैं, लेकिन धर्मात्मा नहीं बन रहे हैं, प्रयास होना चाहिए कि बच्चों से लेकर बड़ों तक में संस्कार की लहर हो.
प्रख्यात दिगम्बर जैन संत
आदित्य सागर जी महाराज एक प्रख्यात दिगम्बर जैन संत हैं, उन्हें उनकी विद्वत्ता और तप के लिए जाना जाता है.
जबलपुर शहर
इनका जन्म MP के जबलपुर शहर में हुआ था, उन्होने एमबीए की उपाधि प्राप्त की तत्पश्चात उन्होने ब्रह्मचर्य व्रत अंगीकार कर सांसारिक सुखों को त्याग दिया.
भाषाओं का ज्ञान
आदित्य सागर जी को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 16 भाषाओं के ज्ञाता हैं.