छत्तीसगढ़ का 1100 साल पुराना नरसिंह मंदिर, आज भी मूर्ति को लेकर है रहस्य

Ruchi Tiwari
May 21, 2024

नरसिंह मंदिर, रायपुर

राजधानी रायपुर में करीब 1156 साल पुराना नरसिंह मंदिर आज भी मौजूद है.

काले पत्थर की मूर्ति

इस मंदिर में भगवान नरसिंह की प्रतिमा काले पत्‍थर से बनी है.

मूर्ति को लेकर है रहस्य

भगवान नरसिंह की मूर्ति गर्मी के मौसम में ठंडी और ठंड के मौसम में गर्म रहती है, जो आज भी एक रहस्य है.

भोसले राजा हरहरवंशी

नरसिंह मंदिर का निर्माण भोसले राजा हरहरवंशी द्वारा करवाया गया था.

खंभे में नहीं कोई जोड़

ये पूरा मंदिर 28 खंभों पर टिका हुआ है. खास बात ये है कि किसी भी खंभे में जोड़ नहीं है.

उत्सव

हर साल इस मंदिर में नरसिंह चौदस पर विशाल उत्सव का आयोजन होता है.

कैसे पहुंचे नरसिंह मंदिर

नरसिंह मंदिर रायपुर जिले के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के सामने ब्रह्मपुरी इलाके में है.

रायपुर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से लोकल टैक्सी लेकर आप डायरेक्ट यहां पहुंच सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और विभिन्न स्त्रोतों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story