छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी नई पहचान; एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी
Abhinaw Tripathi
Sep 24, 2024
One Nation One Student ID Scheme
छत्तीसगढ़ में छात्रों को आधुनिकता से जोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि छात्रों को अलग पहचान मिलेगी. जानिए क्या.
वन नेशन-वन स्टूडेंट ID
छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की वन नेशन-वन स्टूडेंट ID योजना स्कूलों में जल्द शुरू होने वाली है.
आईडी
इस योजना के तहत 57 लाख छात्रों की आईडी बनाई जाएगी.
12वीं के छात्र
यह आईडी आधार कार्ड की तरह काम करेगी, इस योजना का लाभ 12वीं के छात्रों को मिलेगा.
कंप्यूटर
इस आईडी पर छात्रों का पूरा शैक्षणिक डेटा होगा, जो एक क्लिक के साथ कंप्यूटर पर खुल जाएगा.
आधार कार्ड
यह अपार आईडी आधार कार्ड से लिंक होगी. इसमें छात्रों के साथ पैरेंट्स के परिजनों का भी आधार कार्ड लगाया जाएगा.
ऑटोमेटेड परमानेंट ऐकेडमिक
इसका पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट ऐकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है, सरकार बच्चों का 12 अंको का एक साथ आईडी बनाएगी.
डिजिलॅाकर
इसे बनवाने के लिए डिजिलॅाकर पर अकाउंट होना चाहिए, जिससे छात्रों की ई केवाईसी की जाएगी, ये सुविधा नि:शुल्क है, इसके लिए पैसा नहीं देना होगा.
स्टेशनरी पर छूट
इस आईडी कार्ड को दिखाने पर छात्रों को पार्क, सरकारी संग्रहालयों, किताबों और स्टेशनरी पर छूट मिल सकती है.
ट्रेनिंग दी गई
इसे लेकर 19, 20 और 21 सितंबर को देशभर के स्कूल शिक्षा विभाग/समग्र शिक्षा के नोडल अधिकारियों की दिल्ली में ट्रेनिंग दी गई है.