छत्तीसगढ़ का नागलोक, यहां है 50 हजार से ज्यादा सांप

Jul 09, 2024

रायगढ़

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बड़ी संख्या में सांप निकलने लगे हैं, यहां हर दिन ही सांपों का रेस्क्यू होता है.

50 हजार से सांप

रायगढ़ जिले में पिछले 8 सालों में 50 हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू किया गया है, यह संख्या और बढ़ सकती है.

दो महीने का आंकड़ा

पिछले दो महीनों में रायगढ़ जिले में 500 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू वन विभाग की टीम और सर्प मित्रों ने किया है.

26 प्रजातियां

रायगढ़ जिले में अब तक सांपों की 26 से ज्यादा प्रजातियां मिल चुकी हैं. यहां जिला भी जंगलों से घिरा है.

वन विभाग की टीम

मानसून आने के बाद सांप निकलने की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में वन विभाग की टीम यहां अलर्ट रहती है.

12 लोगों की टीम

रायगढ़ जिले में सांपों को रेस्क्यू करने के लिए 12 लोगों की टीम है, जबकि सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम में 19 लोग है.

नया नागलोक

रायगढ़ जिले में लगातार सांपों के निकलने की वजह से इस जिले को छत्तीसगढ़ का नया नागलोक कहा जाने लगा है.

बढ़ेगी संख्या

वन विभाग की टीम का कहना है कि मानसून आने के बाद रायगढ़ जिले में सांप निकलने की संख्या बढ़ सकती है.

जशपुर

रायगढ़ से पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी सांपों की 70 से ज्यादा प्रजातियां मिल चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story