MP के इस शहर में रहना पसंद कर रहे हैं लोग! जानिए आंकड़े
Ranjana Kahar
Jul 10, 2024
इंदौर
भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश के लोग भोपाल से ज्यादा इंदौर में रहना पसंद करते हैं.
रियलिटी प्रोजेक्ट्स
दोनों शहरों के रियलिटी प्रोजेक्ट्स के आंकड़ों से पता चला है कि ज्यादातर लोग भोपाल में नहीं बल्कि इंदौर में रहना चाहते हैं.
तीन गुना ज्यादा
इंदौर में भोपाल के मुकाबले रियलिटी प्रोजेक्ट्स के तीन गुना ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए. इससे यह साबित होता है कि भोपाल की तुलना में इंदौर में रहना अधिक लोग पसंद करते हैं.
RERA
रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के अनुसार वर्ष 2022-23 में इंदौर में 258 प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हुए, जबकि भोपाल में प्रोजेक्ट की संख्या केवल 78 रही.
रजिस्ट्रेशन
वर्ष 2022-23 में जबलपुर में 40, उज्जैन में 29 तथा ग्वालियर में 12 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पंजीकृत किये गये.
खरगोन
हैरानी की बात यह है कि खरगोन में जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर से भी ज्यादा प्रोजेक्ट रजिस्टर्ड हुए.
आंकड़े
RERA के आंकड़ों से पता चलता है कि मध्य प्रदेश में रियल एस्टेट सेक्टर ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छी गति पकड़ी है.
रियल एस्टेट
बता दें कि राज्य में रियल एस्टेट का अधिकांश काम भोपाल और इंदौर में होता है.