छत्तीसगढ़ का ये 1500 साल पुराना लक्ष्मण मंदिर है प्रेम का असली प्रतीक

Abhay Pandey
May 15, 2024

छत्तीसगढ़ का लक्ष्मण मंदिर

छत्तीसगढ़ का लक्ष्मण मंदिर 1500 साल पुराना है और यह मंदिर लाल ईंटों से बना है, जो इसे सबसे अनोखा बनाता है.

कहां है लक्ष्मण मंदिर?

यह मंदिर महासमुंद जिले के सिरपुर में स्थित है. नागर शैली में बना यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

इतिहास

सिरपुर प्राचीन दक्षिण कौशल राज्य की राजधानी हुआ करता था. 625 से 650 ईस्वी के बीच लक्ष्मण मंदिर बनवाया गया था.

प्रेम का प्रतीक

शैव राजा हर्षगुप्त की वैष्णव रानी वसाटा देवी ने इस मंदिर को पति की याद में बनवाया था. यह मंदिर प्रेम का प्रतीक माना जाता है.

मंदिर की विशेषताएं

ईंटों से बने इस मंदिर में कोई गैप नहीं है. ईंटों को जोड़ने के लिए 'आयुर्वेद पेस्ट' का इस्तेमाल किया गया था.

शानदार नक्काशी

मंदिर में भगवान विष्णु के अवतारों की नक्काशी है. गर्भगृह में शेषनाग पर लेटे हुए लक्ष्मण भगवान की प्रतिमा है.

भूकंप-बाढ़ से मंदिर रहा सुरक्षित

खास बात ये रहा है कि भूकंप और बाढ़ से भी यह मंदिर सुरक्षित रहा है.मंदिर के पूर्व में अंडाकार कुएं भूकंपरोधी हैं.

मंदिर की अनोखी बनावट

पत्थरों की तुलना में ईंटों में नक्काशी करना मुश्किल होता है. इस मंदिर पर हाथी, सिंह, पशु-पक्षी आदि की नक्काशी है.

VIEW ALL

Read Next Story