इसलिए इस मंदिर में लगी महिलाओं पर पाबंदी, जानें रहस्यमयी वजह

Zee News Desk
May 16, 2024

छत्तीसगढ़ के धमतरी से 5 Km की दूरी पर पुरूर गांव में स्थित माता मावली मंदिर.

माता मावली मंदिर की एक अनोखी परंपरा है.

माता मावली मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक है.

इस मंदिर के पुजारी को एक बार सपने में भूगर्भ से निकली माता मावली दिखाई दी थी.

माता ने उस पुजारी से कहा की वह अभी तक कुंवारी हैं. इसलिए मेरे दर्शन के लिए महिलाओं का यहां आना वर्जित रखा जाए.

मंदिर में केवल 5 वर्ष से 9 वर्ष की बच्चियों ही प्रवेश करती है, जिन्हें नवकन्या के रूप में भोज कराया जाता है.

मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन मात्र से ही सारी मनोकामना पूरी हो जाती है.

भारत के कई हिस्सों से श्रद्धालु माता मावली मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी अन्य मीडिया साइट्स से ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story